मेरे शिव पर मुझे विश्वास है
हर अन्धेरे को मिटाने वाले,
उस डमरूवाले पर मुझे आस है
कभी मुझे न होने देगा वो निरास
ये मुझे उस पर पूरा विश्वास है,
वो नंदी सवार, निराकार प्रभू मेरा
मेरे हर दुखों का तकलीफों का,
एक ही पल में करने वाला विनाश है
उस अदृश्य शक्ति पर मुझे विश्वास है
पूर्ण विश्वास है...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें