तेरी भक्ति का रंग ही सत्य


 दुनिया के रंग सारे मिथक,

मेरे महादेव,

सत्य है तो बस आपकी भक्ति के ही रंग,

आपकी भक्ति में ही है रंग सारे...

सत्य, शाश्वत, अखण्ड, अनन्त और अथाह प्रेम, क्षमा, करूणा और दुलार...!

जीवन के घोर अन्धेरे में उजाले का रंग,

मेरे सीमित से कष्ट में असीमित से सुख का रंग,

मेरे महादेव,

सारे रंग तो समाये हैं आपकी भक्ति में ही..!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिसम्बर और जनवरी सा रिश्ता हमारा

क्यो फरियाद करना..

ये इश्क ही तो है...