बेशक ख्वाब सारे निष्पन्न है
बेशक ख्वाब सारे निष्पन्न है, पर शेष है जीवन अमिट सुरभि तुझपे बिखर जाने के लिए !! तुम रहो न रहो साथ कोई बात नहीं तुम चलो न चलो साथ कोई बात नहीं बस दिल में रहो मेरे हमेशा एहसास इतना ही सही कह सकूँ तुझसे हर बात इतना ही सही अँधेरा घना हो गया है ख्वाब बिखर-सा गया है राहें बंद हो गयीं सारी समय ठहर-सा गया है पर जीवित है एक मुस्कान तेरी मुस्कराहट के लिए शेष है जीवन अमिट सुरभि तुझपे बिखर जाने के लिए !! 🥀🌿💕