सुनो ना.....


 


सुनो ना,

अच्छा लगता है मुझे तुम से सुनना,


साथ रहोगे तुम हमेशा मेरे,

सारी दुनिया भी जब हो जाएगी मुझसे खफा,

तुम साथ ना छोड़ोगे मेरा |


हाथ छुड़ा लेगी जब दुनिया मुझसे कभी,

तब भी ना छोडो़गे कभी तुम दामन मेरा |


जीवन में चाहे तकलीफें कितनी भी आए,

हर पल साथ मिलेगा मुझे तुम्हारा, मिलेगा हर लम्हा मेरे आसरे को तुम्हारा सहारा ||

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिसम्बर और जनवरी सा रिश्ता हमारा

क्यो फरियाद करना..

ये इश्क ही तो है...