तिरंगा


 हर घर तिरंगा अच्छी बात है, बहुत अच्छी बात है,

पर ध्यान रहे बस इस बात का कि १५ अगस्त, स्वतन्त्रता दिवस के अगले दिन कहीं हम तिरंगा का निरादर न कर बैठे.

तिरंगा हमें किसी गली-मुहल्ले के सड़क या चौराहे पर गिरा हुआ न मिले, कचडे़ के ढेर पर फेंका हुआ न मिले.

तिरंगे की शान में हम सिर्फ एक दिवस का दिखावा या ढकोसला न करे क्योंकि देशभक्ति दिखावा नही एक जज़्वात है जो हमारे हृदय में होनी चाहिए...देशभक्ति हमारे रक्त में संचारित होनी चाहिए... देशभक्ति हमारे दिल में धड़कना चाहिए....!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिसम्बर और जनवरी सा रिश्ता हमारा

क्यो फरियाद करना..

ये इश्क ही तो है...