एक वीराने की तलाश
ऐसे एक वीराने की तलाश में हूँ मैं,
जहाँ तेरा एहसास तक न हो,
जहाँ तेरी कोई यादें न हो,
जहाँ तेरी बातें न हो,
जहाँ सिर्फ मैं रहूं,
और मेरा साथी बने कोई तो,
वो हो सिर्फ और सिर्फ मेरी तन्हाई,
मेरे साथ हो कोई अगर तो,
वो हो सिर्फ मेरी परछाई,
कुछ पल मैं यूँ भी जीना चाहती हूँ..!!

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें