इश्क और उदासी


 सुनो....

मुमकिन नही कि इश्क हो और चेहरे पर उदासी न आए,

मुस्कुराहट से दुश्मनी और अश्क से दोस्ती तो बात ही आम है..!!

आखिर इश्क की भी अपनी ही एक शान है,

दर्द और गमों के शहर में इसी का तो कायम रूतवा है..!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिसम्बर और जनवरी सा रिश्ता हमारा

क्यो फरियाद करना..

ये इश्क ही तो है...