मैं चाहती हूँ तुम्हे एक प्रेमपत्र लिखूँ
Social media की दुनिया से परे हट कर,
आज तुम्हे एक पत्र लिखना चाहती हूँ....
जो एहसास है मेरे दिल में छुपे तुम्हारे लिए
शब्दों का रूप उन्हे मैं देना चाहती हूँ....
अपने दिल के सारे अरमानों को, ख्वाहिशों को,
शब्द रूपी पुष्पों के माला में मैं पिरोना चाहती हूँ...
तुम्हारी यादों को, तुम्हारी बातों को,
खत में सजाते हुए महसुस करना चाहती हूँ...
Mobile में जो लिख भेजुंगी मैं तुम्हे,
निश्चित ही कभी ना कभी delete हो जायेंगे वो,
पर मैं चाहती हूं जो हाल-ए-दिल मैं अपना बयान करूँ,
वो ताउम्र, आजीवन तुम्हारे हृदयस्थल में अपना स्थान बनाए रखें ,
बेशकिमती, मुल्यवान किसी कोहिनुर हीरे की तरह..
और जब-जब तुम देखो मेरे उस प्रेम पत्र को,
तुम्हारे हृदय में प्रेम मेरे लिए और भी बढ़ता रहे..!!

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें